Surobhi das networth जो कि 179 करोड़ पास है ये Zomato की ex –चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर है रही है आज यह LAT एयरोस्पेस नामक एक स्टार्टअप कर रही है। जिसमें जोमैटो के फाउंडर दीपेंद्र गोयल 20 मिलियन डॉलर इन्वेस्ट कर रहे हैं जिसमें वह नॉन एग्जीक्यूटिव के रोल पर रहेंगे
Surobhi Das कौन है:
Surobhi das जो जोमैटो की coo रह चुके हैं इनके लिंकडिन प्रोफाइल से पता चलता है कि ये जोमैटो कंपनी को बनाने और विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने Zomato में 12 साल 5 महीने तक काम बेस्ट किया, जिसमें वे COO (Chief Operating Officer), Chief of Staff to the Founder/CEO, और Blinkit की लीडरशिप टीम का हिस्सा रही है,
Surobhi das , शिक्षा और अनुभव ।
surobhi das ने ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर, नई दिल्ली से आर्किटेक्चर में स्नातक की डिग्री हासिल की और फिर आईआईएम अहमदाबाद से एमबीए की डिग्री लिया हैं। इसके बाद इन्होंने बेन एंड कम्पनी ज्वाइन किया जिसमें वह 1 साल 10 महीने तक , सीनियर एसोसिएट कंसलटेंट के पोजिशन पर काम किया उसके बाद इन्होंने इसको छोड़ कर Zomato को ज्वाइन किया । Surobhi das, Zomato ko छोड़ने के बाद 2 साल तक कोई जॉब नही किया इन्होंने एक साल तक गोवा में बिताया उसके बाद यह पूरे यूरोप को घुमा और बहोत सारी किताबों को भी पढ़ा उसके बाद यह भारत आई, ये सब वह अपने लिंकडिन प्रोफाइल में लिखा है
Surobhi das की LAT earospace startup kya है
Surobhi das apne लिंकडिन प्रोफाइल में शेयर करते हुए लिखा है कि ,LAT एयरोस्पेस के उड़ान भरने के बारे पुनर्विचार कर रहे है , शहरों कस्बों और समुदायों को और पहले से अधिक जोड़ने के लिए और कम लगत वाले 12 से 24 सीटों वाले STOL ( शॉर्ट टेकऑफ एंड लैंडिंग) विमान डिजाइन करे , हमारे विमान अल्ट्रा –कॉम्पैक्ट एयर स्टॉप से उड़ान भरेंगे और उतरेंगे। जो कि पार्किंग के जगह जितना छोटा होगा ।कल्पना करे कि बड़े शहरों में दर्जनों एयर स्टॉप हो ,जो उन्हें बैगेज बेल्ट ,सुरक्षा बाधाओं या महंगे हवाईअड्डे के बिना सैकड़ों छोटे छोटे शहरों से जोड़ते है । हम दिल्ली में है और वर्ल्ड क्लास के इंजीनियरिंग ,डिजाइनर और बिल्डर की टीम को असेंबलिंग कर रहे है जो एयरक्राफ्ट डिजाइनिंग, एयरोडायनेमिक्स मटेरियल और कंपोजिट हाइब्रिड प्रोपल्शन और टर्बो मिशनरी से जुड़े कठिनाइयों का सामना करेंगे।
Deependra goyal कौन है जो surobhi das को फंडिंग कर रहे है।
दीपेंद्र गोयल Zomato फाउंडर और सीईओ है जिसको उन्होंने सन 2008 में शुरू किया था जिसका पहले नाम foodiebay था इन्होंने IIT दिल्ली से पढ़ाई की है और अब ये LAT earospace startup में निवेश कर रहे है। जोमैटो एक ऑनलाइन फूड डिलीवरी कम्पनी है जो अपने ग्राहकों को घर घर जा कर खाना फाहुचती है ।
कैसा रहेगा surobhi दास के LAT earospace का भविष्य ।
देखा जाए तो जिस तरह से दुनिया आगे बढ़ रही है और नए नए इनोवेशन हो रहे है जो लोगों की सुविधा को बढ़ा रहे है उन्हें आदि बना रहे उसके हिसाब से तो LAT एयरोस्पेस ka भविष्य अच्छा होना चाहिए, यह भारत का पहला इस तरह का स्टार्टअप है जिससे लोगों में एक नई तरह का अनुभव होगा , क्योंकि इसमें ग्राहक अच्छी सुविधा मिल रही है , और न कोई ट्रैफिक न कोई परेशानी । इसमें टाइम का भी बचत होगा ,
क्या क्या चुनौतियां हो सकती है।
- अभी इस तरह की स्टार्टअप भारत में नहीं , जिससे इसे मार्केट में पहचान बनाने में थोड़ा दिक्कत होगी
- एनवायरमेंट से रिलेटेड संस्थाओं का दावा रहेगा अगर यह ग्रेन एनर्जी पर नहीं चलेगी तो
- शॉर्ट टेकऑफ एंड लैंडिंग के लिए लैंड लेने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा
- लोगों में विश्वास दिलाने में कुछ दिक्कतों का सामना पड़ सकता है क्योंकि यह एक नई स्टार्टअप है इसके लिए इन्हें अच्छे से कम करना पड़ेगा
- अभी वर्ल्ड में कुछ कम्पनियां है जो इस तरह के प्रोजेक्ट्स पर कम कर रही जिससे कंपटीशन थोड़ा बढ़ सकता है । इसके लिए इन्हें अच्छे qualiti के मटेरियल का प्रयोग करना हो हर अच्छे quality के एयरक्राफ्ट को डिजाइन करना होगा