- Roshni nadar Malhotra, की आज की नेटवर्थ 35.9 बिलियन की है ,जिसके कारण वह भारत की तीसरी सबसे अमीर बन गई है । और भारत की पहली सबसे अमीर महिला बन गई है इससे पहले इस स्थान पर सावित्री जिंदल थी जिनकी नेटवर्थ 33.5 बिलियन है
Roshni nadar Malhotra education :
Roshni nadar Malhotra का जन्म सन 1982 दिल्ली में हुआ था , उनके पिता का नाम शिव नादर है जिन्होंने HCL की स्थापना की , Roshni Nadar Malhotra की प्रारंभिक शिक्षा वसंत वैली स्कूल से की थी उसके बाद वह उच्च शिक्षा के अमेरिका गई वहां पर वह नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी से कम्युनिकेशन विथ ए फोकस ऑन रेडियो टेलीविजन से किया उसके बाद वह Kellogg school से MBA किया
Roshni nadar Malhotra की HCL में भूमिका और नेतृत्व:
Roshni nadar Malhotra , अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद कुछ साल वह मीडिया इंडस्ट्रीज में काम किया वह producer के तौर पर CNN news of America me तथा sky news UK me कम किया उसके बाद वह 2009 में भारत आ गई और 2009 में HCL ज्वाइन किया उसके बाद HCL me executive director ke रूप me ज्वाइन किया उसके बाद 2020 में HCL की चेयरपर्सन बन गई
- HCL technologies, Roshni Nadar Malhotra के लीडरशिप में बहुत एक्सपेंड किया और ग्लोबल लेबल पर कम करने लगा
- फिलेंथ्रोपी एक्टिविटी roshni Nadar Malhotra अपने पिता के द्वारा चलाई जा रही फिलेंथ्रोपी initiative में एक्टिव रहती है
- Roshni nadar Malhotra पर्यावरणविद भी है वह बहुत ही पर्यावरण के साथ बहुत लगाव रखती है , roshni nadar Malhotra ने सन 2018 में द हैबिटेट्स ट्रस्ट की स्थापना की जो भारत के प्राकृतिक आवासों और इसकी स्वदेशी प्रजातियों की रक्षा के लिए काम करता है। उन्होंने शिव नादर फाउंडेशन की ट्रस्टी के रूप में शिक्षा के क्षेत्र में परिवर्तनकारी प्रयासों को आगे बढ़ाया है।
Roshni Nadar Malhotra , की HCL टेक्नोलॉजी में स्टैक होल्डिंग:
HCL के फाउंडर और रोशनी नादर के पिता शिव नादर ने HCL टेक्नोलॉजी और वामा सुंदरी इन्वेस्टमेंट से अपने 51% स्टेक में से 47% स्टेक को अपनी बेटी roshni Nadar Malhotra को दे दिया और वह अपने पास बस 4% का ही स्टेक रखे है , इससे पहले इनकी HCL टेक्नोलॉजी में।10% ही थी , इसी तरह अब टोटल स्टेक 57% हो गया है , अगर बात करे HCL info की तो इसमें total स्टेक 62% जिसकी वैल्यूएशन लगभग 304 करोड़ और HCL टेक्नोलॉजी में 44% स्टेक जिसकी वैल्यूएशन लगभग 1.88 लाख करोड़ होती है
Roshni nadar Malhotra की वर्ल्ड के सबसे धनी लोगों में स्थिति…?
Bloomberg रिपोर्ट के अनुसार शिव नादर जिनकी वर्ल्ड के सबसे धनी व्यक्तियों की लिस्ट में 46 वे पायदान पर थे तो अपने पापा के जगह पर इनका स्थान होगा बात करे भारत की तो पहले स्थान पर मुकेश अंबानी 88 बिलियन डॉलर दूसरे स्थान पर गौतम अदानी 68.9 बिलियन डॉलर तथा तीसरे स्थान पर roshni nadar Malhotra 35.9 बिलियन डॉलर ।
एक इंटरव्यू के दौरान Roshni nadar Malhotra से पूछा गया कि आप सप्ताह में 70 घंटे के कम पर क्या कहती है तो उन्होंने कहा “ मैं तो 24 घंटे और सातों दिन लगातार कम करती हूं क्योंकि मैं एक हाउसवाइफ, मां और एक पत्नी भी हूं तो देखा जाए तो सातों दिन काम करती ही हूं।”
क्या करती है HCL technologies और HCL INFO systems ?
HCL technologies बहुत IT और सॉफ्टवेयर service प्रदान करती है जिसमें , इंजीनियरिंग, इनफ्रास्ट्रक्चर मैनेजमैंट, और डिजिटल सर्विस भी शामिल है HCL बहोत सारे कंपनी के साथ काम करती है , जिसमें रीटेल, हेल्थकेयर , मैन्युफैक्चरिंग इत्यादि शामिल है
जबकि HCL INFO systems में हार्डवेयर और distribution रिलेटेड पर कम करती है ।
Achievement: इनको बहोत सारे फील्ड में अचीवमेंट और अवॉर्ड मिले है जिसमे
- फाइलेंथ्रोपी ,
- शिव नादर फाउंडेशन को सपोर्ट करती है जो शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देता है
- एनवायरमेंट एडवोकेसी ( खुले में शौच कर रहे एक लड़के के संघर्ष को हल्का फिल्म में फिल्माया है)
- लेविस इंस्टीट्यूट कम्यूनिटी चेंजमेकर अवॉर्ड जो Babson कॉलेज द्वारा 2017 में दिया गया
- Indian बिजनेस लीडर ऑफ द ईयर 2019 में horasis द्वारा दिया गया
1 thought on “Roshni nadar Malhotra, networth and lifestyle: कैसे बनी 35.9 billion डॉलर की मालिक”