Yuzvendra chahal networth :45 करोड़ के मालिक है चहल

यूजवेंद्र चहल भारतीय क्रिकेट के वह बहुत ही जाने-माने चेहरा है yuzvendra chahal networth 45  करोड़ के आसपास है ।उनका क्रिकेट में बहुत ही अच्छा नाम है वह भारत के लिए लेग स्पिनर के तौर पर अपने करियर का शुरूआत किया था चहल ने 72 इंटरनेशनल क्रिकेट में 121 विकेट लिए हैं तथा 80 T20 इंटरनेशनल मैच में 96 विकेट लिए हैं।बात करे IPL की तो  आईपीएल में चहल ने 37 रन और 205 विकेट चटकाए है बात करे  उनके निजी जिंदगी के बारे में तो।  हाल ही में उनको एक मिस्टीरियस लड़की के साथ क्रिकेट देखते हु देखा सूत्रों के अनुसार वह लड़की कौन है पता नहीं चला है।   

Income source:

1. बीसीसीआई सैलरी – पहले चहल बीसीसीआई की ग्रेड C श्रेणी में थे, जिससे उन्हें सालाना ₹1 करोड़ मिलते थे। हालांकि, हाल ही में वह इस लिस्ट से बाहर हो गए हैं।

2. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) – चहल ने 2011 से आईपीएल खेलना शुरू किया था। फिलहाल , वे राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे हैं, जो उन्हें प्रति सीजन ₹6.5 करोड़ का भुगतान करती है।

3. ब्रांड एंडोर्समेंट – चहल कई बड़े ब्रांड्स के ब्रांड एंबेसडर हैं, जिनमें  Nike, Clove Dental, Playing 11, Acuvue, और Fan craze शामिल हैं। इससे भी उनकी अच्छी खासी कमाई होती है।

4. इन्वेस्टमेंट और बिजनेस – चहल ने Checkmate नामक लाइफस्टाइल ब्रांड, Grip फिटनेस ब्रांड और Yuzo क्लोदिंग लाइन में निवेश किया है।

 युजवेंद्र चहल का कार कलेक्शन:

Yuzvendra chahal महंगी और लग्जरी गाड़ियों का बहुत शौक है। उनके कार कलेक्शन में कई शानदार गाड़ियां शामिल हैं: वह बहुत ही मस्त मौला किस्म के खिलाड़ी है , उनक गाड़ियों में घूमने का बहुत शौक है।

1. लेम्बोर्गिनी सेंटेनारियो – ₹6.25 करोड़

2. पोर्श क्यान एस  – ₹1.93 करोड़

3. रोल्स रॉयस घोस्ट – ₹6.22 करोड़

4. मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास – ₹55-61 लाख

5. बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज – ₹75 लाख 

Yuzvendra chahal की लग्जरी लाइफ और महंगे शौक:

बहुत ही शौकीन है चहल ये हमेशा आपको सोशल मीडिया पर एक्टिव दिख जाएंगे युजवेंद्र चहल की लग्जरी लाइफस्टाइल कई युवा क्रिकेटर्स के लिए प्रेरणा है। वह एक स्टार की तरह जीते है  सिर्फ क्रिकेट से ही नहीं, बल्कि ब्रांड एंडोर्समेंट और बिजनेस से भी अच्छी कमाई करते हैं।

  1. Yuzvendra chahal की लाइफस्टाइल:

Yuzvendra chahal जीवनशैली पूरी तरह से एक सेलिब्रिटी की तरह है। एक लग्जरी लाइफ जीते हैं।

आवास: चहल हरियाणा के जींद में एक शानदार बंगले में रहते हैं। इसके अलावा उन्होंने गुड़गांव में भी एक महंगा अपार्टमेंट खरीदा है। जिसकी कीमत लगभग 25 करोड़ की है  Ipl में पंजाब ने चहल को 18 करोड़ में खरीदा है 

चहल निजी लाइफ :

Yuzvendra chahal की  निजी लाइफ बहुत ही अच्छी है। लेकिन कुछ वजहों आज वह  बहुत ही चर्चा में रहे , हाल ही में उनकी धर्म पत्नी धनश्री के साथ उनके रिश्तों के कुछ दूरियां आइ है । जिससे वह दोनों अलग रह रहे है , अभी तक तो divorc नहीं हुआ है , पर रिश्ते अच्छे नहीं लग रहे है ,

 

हाल ही चहल को किसी mysterius गर्ल के साथ देखा गया है ,जो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है , फिलहाल अभी उनके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं  अगर कुछ खबर मिलती है तो हम आपको अपडेट जरूर करेंगे।

क्या आप जानते है: chahal 

 

 

 

 

 

 

 

Exit mobile version